important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
1201. उन हार्डवेयर डिवाइसों को क्या कहते हैं जो मुख्य कम्प्यूटर सिस्टम का भाग नहीं होते हैं और प्रायः सिस्टम में बाद में जोड़े जाते हैं?
(A) क्लिप आर्ट (B) हाइलाइट (C) एक्जीक्यूट
(D) पेरिफरल
1202. कम्प्यूटर में सूचना........के रूप में स्टोर होती है।
(A) एनालॉग डाटा (B) डिजिटल डाटा (C) मोडम डाटा (D) वाट्स डाटा
1203. यदि आप अपने डेस्कटॉप पर एक आइकन को मूव करना चाहते हैं तो इसे.......कहते हैं।
(A) डबल क्लिकिंग (B) हाइलाइटिंग (C) ड्रैगिंग (D) प्वाइटिंग
1204. किसी डाक्युमेंट को.......करने का अर्थ है इसके मौजूदा कंटेट में परिवर्तन करना।
(A) फार्मेट (B) सेव . (C) एडिट (D) प्रिंट
1205. कम्प्यूटर द्वारा पढ़े जाने के लिए डिस्क कहां रखा जाता है?
(A) डिस्क ड्राइव (B) मेमोरी (C) CPU
(D) ALU
1206. एक द्वितीयक मेमोरी उपकरण जिसमें सूचनाएं क्रमबद्ध रूप से प्राप्त की जा सकती हैं?
(A) मैग्नेटिक टेप (B) मैग्नेट (C) सीडी (D) (A) व (B) दोनों
1207. ड्रम प्रिंटर...........प्रकार को प्रिंटर का एक उदाहरण है।
(A) लाइन (B) कैरेक्टर (C) सीरियल
(D) लेजर
1208. वेब पृष्ठों को इंटरनेट से जोड़ने या
(display) कराने के लिए किसकी आवश्यकता होती है?
. (A) इंटरनेट से कनैक्शन (B) एक वेब ब्राउजर (C) एक वेब सरवर (D) उपर्युक्त सभी
1209. HTML भाषा
Tent को Bold बनाने के लिए कौन सा Tag दिया जाता है?
(A) <B> (B)
<Bold> (C) <tent bold> (D) <B tent>.
1210.
MS-EXCEL की किस सुविधा द्वारा Automatic Rules बनाई जा सकती है?
(A) Goal seek (B) Condition formatting (C) Valiation (D) Fill handle
1211. भाषा,
जिसे कम्प्यूटर समझता है व निष्पादित करता है, उसे कहते हैं
(A) अमेरिकन भाषा (B) मशीनी भाषा (C) गुप्त भाषा
. (D) कॉमर्शियल भाषा
1212. VB का पूरा नाम है
(A) विजन बेसिक (B) विजुअल बेसिक (C) विकास बेसिक (D) वाल बेसिक
1213. प्रोग्राम में Error कौन सी होती है?
(A) Coding Error, Logic Error (B) System Error, Boot
Error :
(C) Complete Error, Base Error (D) Load Error, Multiple Error
1214.
FORTRAN का निर्माण किसने किया?
(A) आई.बी.एम (B) माइक्रोसॉफ्ट (C) एप्पेल (D) बेले
1215. निम्नलिखित में कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन का हिस्सा है?
(A) पेजमेकर (B) C++
(C) विजुअल C
(D) ओरेकल
1216. कम्प्यूटर को किसी शीट के पूरा होने तक एक ही कार्य करते रहने का निर्देश देना...कहलाता है।
(A) लूप (B) पाथ (C) राउंड (D) एरे
1217. कम्प्यूटर डाटा स्टोर करने और गणनाएं करने के लिए.......नंवर सिस्टम का प्रयोग करते हैं।
(A) दशमलव (B) हेक्साडेसिमल (C) ओक्टल
(D) बाइनरी
1218. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है?
(A) GB (B) KB
(C). MB (D) TB
1219. पद बिट........का लघु रूप है
(A) मेगाबाइट (B) बाइनरी लैंग्वेज (C) बाइनरी डिजिट (D) बाइनरी नंबर
1220...........लगभग एक बिलियन बाइट्स होते हैं
(A) किलोबाइट (B) बिट (C) गिगाबाइट (D) मेगाबाइट
1221. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(A) बाइनरी नम्बर में बाइट एक सिंगल डिजिट होता है ।
(B) बिट डिजिटल नम्बर्स के एक समूह को रिप्रेजेंट करता है
(C) आठ-डिजिट के बाइनरी नम्बर को बाइट कहते हैं
(D) आठ-डिजिट के बाइनरी नम्बर को बिट कहते हैं
1222. इंटरनेट एक्सप्लोरर पर उपलब्ध सभी पृष्ठों को........कहते हैं।
(A) पृष्ठ (B) Linked पृष्ठ (C) वेब पृष्ठ (D)
Hyperlinked पृष्ठ
1223. E-mail
को Mailbox द्वारा access करने के लिए निम्नलिखित में से कौन उपयोगी है?
(A) POP 3 (B)
IMAP (C) POP 2 (D) POP 4
1224. स्थायी आउटपुट प्राप्त करने हेतु........का सर्वाधिक उपयोग होता है।
(A) प्रिंटर (B) लाईट पैन (C) स्कैनर (D) की बोर्ड
1225.
........मॉनीटर अल्फा न्यूमेरिक अक्षरों के साथ-साथ ग्राफ्स एवं डायग्राम को भी प्रदर्शित कर सकते हैं।
(A) कम्प्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म (B) प्लॉटर (C) लेजर प्रिंटर (D) ग्राफिक डिस्प्ले
यूनिट
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477