AD

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA #50

Important MCQ for Computer Teacher, MCA, BCA, PGDCA, B-TECH, RS-CIT, COPA  #50

 

important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi

Computer teacher important mcq questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher and all computer exam

1226......... को आन्तरिक मेमोरी भी कहते हैं। 

(A) प्राथमिक मेमोरी     (B) रीड ऑनली मेमोरी     (C) रेण्डम एक्सेस मेमोरी     (D) प्रोम (PROM) 

 

1227. बैकअप क्या होता है

(A) अपने नेटवर्क को अधिक कम्पोनेंट से जोड़ना

(B) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन के कॉपी डाटा का संरक्षण करना

(C) नए डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना

(D) टेप के डाटा को एक्सेज करना 

 

1228. मूल स्रोत से किसी फाइल को डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा को संरक्षण करना कहलाता है

 (A) डिलिट     (B) बैकअप     (C) एक्सचेंज     (D) फारमेट

 

1229. मॉडम क्या है

(A) डिजिटल सिग्नल को अक्षरों में बदलनेवाली मशीन ..

 (B) सिग्नल को डिजिटल में बदलनेवाली मशीन

(C) अक्षरों को चित्रों में बदलनेवाली मशीन

(D) चित्रों को अक्षरों में बदलनेवाली मशीन 

 

1230. निम्नलिखित में से प्रोपराइटरी मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम कौन-सा है

(A) लाइनक्स    (B) विंडो विस्टा     (C) विंडो NT    (D) यूनिक्स

 

1231. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम में बिल्ट इन नेटवर्किंग क्षमता और वर्जन होता है?

 (A) यूनिक्स    (B) लाइनक्स     C) विंडों 95     (D) सेलरिस

 

1232. बाइनरी चॉइस में कितने विकल्प होते हैं

(A) कोई नहीं     (B) एक     (C) दो..    (D) यह कम्प्यूटर में मेमोरी की मात्रा पर निर्भर करता है 

 

1233. एक बाइट से कितने मूल्य निरूपित किए जा सकते हैं

(A) 8 .    (B) 16    (C) 64     (D) 256

 

1234. एक मेगाबाइट लगभग....के समान होता है। 

(A) 1,000 बिट्स     (B) 1,000 बाइट्स      (C) 1 मिलियन बाइट्स      (D) 1मिलियन बिट्स

 

1235. कम्प्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है

(A) बाइट     (B) बिट     (C) मेगाबाइट     (D) उपर्युक्त सभी

 

1236. कितना बाइट मिलाकर एक किलोबाइट बनता है

(A) 612     (B) 1024     (C) 2048    (D) 4096

 

1237. हार्डवेयर का एक उदाहरण निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है

(A) माउस    (B) प्रिंटर    (C) मॉनीटर    (D) EXCEL

 

1238. निम्नलिखित में से कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है

(A) माउस     (B) CPU     (C) CD-ROM     (D) फ्लॉपी डिस्क

  www.jayhoo.in 

 1239. IT का पूरा रूप क्या है

(A) Information Technology         (B) Integrated Technology

 (C) Intelligent Technology            (D) Interesting Technology 

 

1240. आसानी से समझे जाने वाले इंस्ट्रक्शन्स को .........कहते हैं। 

A) यूजर फ्रेंडली     (B) इनफार्मेशन     (C) वर्ड प्रोसेसिंग     (D) आइकन

 

1241. कम्प्यूटर संक्षेप KB का पूरा रूप है...... 

(A) Kay Block     (B) Kernel Boot     (C) Kilo Byte     (D) Kit Bit

 

1242. बाइनरी चॉइस में कितने विकल्प होते हैं

(A) कोई नहीं     (B) एक      (C) दो     (D) यह कंम्प्यूटर में मेमोरी की मात्रा पर निर्भर करता है .. 

 

1243: कम्प्यूटर में जाने वाले डाटा को.......कहते हैं 

(A) आउटपुट     (B) एल्गोरिथ्म     (C) इनपुट     (D) कैलक्युलेशन्स

 

1244. एक बाइट में कितने मूल्य निरूपित किए जा सकते हैं

 (A) 4     (B) 16     (C) 64     (D) 256

 

1245. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण.......द्वारा किया जाता है। 

(A) पेरिफेरल्स     (B) मेमोरी     (C) स्टोरेज    (D) CPU

 

1246. डिवाइस डाइवर्स क्या होते हैं

(A) एक्स्टर्नल स्टोरेज डिवाइसों के लिए टाइनी पावर कॉर्ड

(B) विशेषज्ञ जो यह जानते हैं कि डिवाइसों का परफॉर्मेन्स कैसे अधि कतम किया जाए

(C) छोटे विशेष-प्रयोजन प्रोग्राम

(D) ऑपरेटिंग सिस्टम का अंतरतम भाग

 

1247. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम सभी तरह के कम्प्यूटर पर चल सकता है?

 (A) यूनिक्स     (B) विंडो XP     (C) लाइनक्स       (D) सोलरिस

1248. निम्न में से माउस का प्वाइंटर किसको छूते ही हाथ के चिह्न में परिवर्तित हो जाता है?

 (A) ग्रामर एरर     (B) हाइपरलिंक      (C) स्क्रीन रिप     (D) स्पेलिंग एरर

 

1249. सबसे तेज रिकवरी प्लान निम्नलिखित में 

(A) मिरर्ड डिस्क होती है     (B) रिस्टोर/रिस तकनीक     (C) चेक प्वाइंट     (D) डाटाबेस चेंज लॉग

 

1250. सॉलिड सिक्युरिटी और बुलेट प्रूफ प्राइमरी के रूप में कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम काम कर सकता है?

 (A) लिनक्स     (B) मैक     (C) यूनिक्स     (D) विस्टा


More Question

important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important computer question in hindi

computer mcq in hindi pdf

computer question answer in hindi pdf

computer teacher question paper in hindi

computer ke important question paper

computer teacher exam questions with answers pdf

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf

10000 computer questions and answers 


Post a Comment

0 Comments