important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
2051. मैग्नेटिक डिस्क या कम्प्यूटर की मेमोरी में एक फाइल में सूचना डालने को........कहते हैं। इसे बाद में प्रयोग किया जा सकता है।
(A) स्टोर (B) शिप (C) शिफ्ट
(D) सेंटर
2052. सेव करना किसका प्रोसेस है?
(A) मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में डॉक्युमेंट को कॉपी करना
(B) डॉक्युमेंट के मौजूदा कन्टेन्ट में परिवर्तन करना।
(C) डॉक्यूमेंट की अपीयरेंस या ओवरऑल लुक का बदलना
(D) कीबोर्ड का प्रयोग करते हुए टेक्स्ट एंटर करने डॉक्युमेंट बनाना
2053. प्रिंटिड सूचना जो..........कहलाती है,
भौतिक रूप से मौजूदा होती है और डिस्प्ले डिवाइस में प्रस्तुत सूचना की तुलना में आउटपुट का अधिक स्थाई रूप होती है।
(A) सॉफ्ट कॉपी (B) कार्बन कॉपी (C) हार्ड कॉपी (D) डेस्क कॉपी
2054. कम्प्यूटर की मेमोरी में सेव किए गए डॉक्यूमेंट को ढूंढता देखने के लिए उसे स्क्रीन पर लाना क्या होता है? .
(A) रिवर्स (B) रीरन (C) रिट्रीव (D) रिटर्न
2055. इंटरनेट.........का एक सिस्टम है।
(A) सॉफ्टवेयर बंडल्स (B) वेब पेज (C) बेब साइट (D) इंटरकनेक्टेड नेटवर्क्स
2056. किसी डाक्युमेंट को एडिट करने के लिए, उसे बनाने के बाद पढना और फिर..........
(A) गलतियों को ठीक करना होता है
(B) इसे प्रिंट करना होता है
(C) इसे सेव करना होता है
(D) इसे डिलीट करना होता है
2057. निम्नलिखिम में से कौन-सा एक प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) विंडोज विस्टा (B) मैक OSX (C) लिनक्स
(D)
वर्चुअल स्पेस
2058. इंटरनेट से क्या किया जा सकता है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल भेजा जा सकता है (B)
वेब पेज देखे जा सकते हैं
(C) विश्व भर में सर्वर से कनेक्ट किया जा सकता है (D) उपर्युक्त सभी
2059. बिलिंग अकाउंट का ट्रैक रखने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर के प्रयोग किए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है?
(A) वर्ड प्रोसेसिंग (B) इलेक्ट्रॉनिक पब्लिशिंग (C) स्प्रेडशीट (D)
वेब ऑथरिंग
2060. कट या कॉपी टेक्स्ट और ग्राफिक्स......नामक एरिया में स्टोर किए जाते
(A) पेस्टबोर्ड (B) कापी बोर्ड (C) क्लिप बोर्ड (D)
कटिंग बोर्ड
2061. IP पैकेट को क्या कहते हैं?
(A) Data Gram (B) Data Short (C) Data
Note (D) Data Load
2062. नेटवर्क में नेटवर्क के वायर किस टर्मिनेटर से जुड़े होते हैं?
(A) बस (B) स्टार (C) हाइब्रिड (D) डिश
2063. एक रूम में पांच कम्प्यूटर रखे हैं। उन सभी को आपस में जोड़ना है, तो सबसे सस्ती कौन-सी नेटवर्किंग पद्धति का प्रयोग होगा?
(A) BUS (बस) (B)
Star (स्टार) (C) Ring (रिंग) (D) Mesh (मेस)
2064. w.w.w.
से शुरू होने वाला पता किससे संबंध
रखता है?
(A) मोडेम से (B) इंटरनेट से (C) टेलीफोन से (D) वेबसाइट से
2065. दूर बैठे व्यक्ति इंटरनेट के द्वारा सपंर्क करके वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद-बिक्री तथा लेन-देन का कार्य किस तरह से करते हैं?
(A) ई-कामर्स के माध्यम से (B) इंटरनेट के माध्यम से
(C) ई-मेल के माध्यम से (D) वेबसाइट के माध्यम से
2066. वेबसाइट का
address निम्नलिखित में से कहलाता है
(A) User
ID (B)
URL (C) Time Stamp (D) उपर्युक्त सभी
2067. एक कम्प्यूटर का डाटा दूर स्थित किसी अन्य कम्प्यूटर पर इंटरनेट से भेजने के लिए निम्न में किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) टैलेक्स (B) मॉडेम (C) फैक्स (D) टेलीग्राफ
2068. भारत में इंटरनेट की सेवायें किसके द्वारा उपलब्ध हो रही है?
(A) VSNL के द्वारा (B) MTNL के
द्वारा (C) उपर्युक्त दोनों के द्वारा (D) WLL के द्वारा
2069.शब्द.........का अर्थ उस
डाटा स्टोरेज सिस्टम से है जिससे कोई कम्प्यूटर या इलेक्ट्रानिक डिवाइस डाटा को स्टोर और रिट्रीव कर सकती है।
(A) रिट्रीवल टेक्नोलॉजी (B) इनपुट टेक्नोलॉजी (C) आउटपुट टेक्नोलॉजी (D) स्टोरेज टेक्नोलौजी
2070. शब्द........का अर्थ कम्प्यूटर के ऐसे
किसी घटक से है जो कार्य करने के लिए आवश्यक होता है।
(A) बूट्सट्रैप (B) कर्नल (C) रिसोर्स (D) सोर्स कोड
2071. कम्प्यूटर सिस्टम में..........शामिल होता है ।
(A) हार्डवयेर (B) सॉफ्टवेयर (C) पेरिफेरल डिवाइसें (D) ये सभी
2072. वेब पेजों को देखने के
लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का नाम है
(A) साइट (B) होस्ट (C) लिंग (D) ब्राउजर
2073. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की
अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं?
(A) मैग्नेटिक स्टोरेज (B) ऑप्टिकल स्टोरेज (C) सॉलिड-स्टेट स्टोरेज (D) स्टोरेज क्षमता
2074. केबलों के प्रयोग के बिना नेटवर्क को कनेक्ट करने वाले युक्ति को.. .........कहते हैं।
(A) डिस्ट्रिब्यूटेड
. (B) वायरलेस
(C) सेन्ट्रलाइज्ड (D) ओपन सोर्स
2075. जंक ई-मेल को........भी कहते हैं।
(A) स्पैम . ' (B) स्पूफ (C) स्निफर स्क्रिप्ट (D) स्पूल
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477