important objective questions MCQ for Computer Teacher important question MCQ in Hindi
2151. आउटपुट क्या होता है?
(A) वह जो प्रोसेसर प्रयोक्ता से लेता है
(B) वह जो प्रयोक्ता प्रोसेसर को देता है
(C) वह जो प्रयोक्ता प्रोसेसर से प्राप्त करता है
(D) वह जो प्रोसेसर प्रयोक्ता को देता है
2152. एरर
(त्रुटि) को.......कहते हैं।
(A) बग (B) डीबग (C) कर्सर
(D) आइकन
2153. जो कुछ कम्प्यूटर में टाइप,
सबसिट या ट्रांसमिट किया जाता है, उसे कम्प्यूटर......कहते हैं।
(A) इनपुट (B) आउटपुट (C) डाटा (D) सर्किटरी
2154. यूजर डॉक्यूमेंट
को जो नाम देता है, उसे
.......... कहते हैं।।
(A) डॉक्यूमेंट नेम (B) फाइल नेम (C) नेम-गिवन (D) डॉक्यूमेंट आइडेंटिटी
2155. पहले से चल हरे कम्प्यूटर को पुनः चालू करने को......कहते हैं?
(A) शट डाउन (B) कोल्ड बूटिंग (C) वार्म बूटिंग (D)
लॉगिंग ऑफ
2156. ई-मेल
(इलेक्ट्रॉनिक मेल) क्या होता है?
(A) एक इंटरनेट स्टैंडर्ड जो यूजर को फाइल्स अपलोड और डाउनलोड करने देता है
(B) एक रियल-टाइम टाइप्ड कन्वर्सेशन जो कम्प्यूटर पर होता है
(C) एक ऑनलाइन एरिया जिसमें यूजर किसी खास विषय के बारे में लिखित रूप में चर्चा करता है
(D) कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों और फाइलों का ट्रांसमिशन
2157. कम्प्यूटर प्रोग्रामों को लिखने वाले और उनका परीक्षण करने वाले व्यक्ति को क्या कहते हैं?
(A) प्रोग्रामर (B) कण्यूटर विज्ञानी
(C) सॉफ्टवेयर इंजीनियर (D) प्रोजेक्ट डेवलपर
2158. कम्प्यूटर में आप जो इनफॉर्मेशन डालते हैं उसे क्या कहते हैं?
(A) फैक्ट्स (B) डाटा (C) फाइल्स (D) डायरेक्टरी
2159. फाइल को मेल बाक्स में आन लाइन सेवा पर स्थानांतरण की प्रक्रिया को.....कहते हैं?
(A) डाउनलोड (B) अपलोड (C) लोड (D) न्यूलोड
2160. ई-मेल एड्रेस में
in से क्या आशय है?
(A)
Industry: (B) India (C) Inmate (D) उपर्युक्त सभी
2161. 'पोटेल'
शब्द किससे जुड़ा है?
(A) औषधि विज्ञान
(B) भवन निर्माण कला (C) कम्प्यूटर वायरस (D) इंटरनेट
2162. एक से अधिक होम पेजों और इंटरनेट एड्रेसों को सपोर्ट करने की वेब सर्वर की क्षमता कहलाती है
(A) मल्टी होस्टिंग (B) मल्टी टास्टिंग (C) मल्टी कास्टिंग (D) मल्टी चार्टिंग
2163. रेड डॉप्स किस प्रकार का वायरस है?
(A) डाटा फाइल वायरस (B) Exe और
Com वायरस
(C) डायरेक्ट्री वायरस (D) बूट सेक्टर वायरस
2164. ईमेल भेजना निम्नलिखित के समान है
(A) किसी घटना का चित्र बनाना (B) कहानी सुनाना
(C)
पत्र लिखना (D)
चित्र का सृजन करना
2165. पासवर्ड से प्रयोक्ता
(A) जल्दी से सिस्टम में जा सकते हैं।
(B) समय का दक्ष प्रयोग कर सकते हैं
(C) गोपनीयता
बरकरार रख सकते हैं
(D) ढाचों को सरल कर सकते हैं,
2166. यूजर IDs और पासवर्ड के संबंध में निम्न में से कौन सा सत्य नहीं है?
(A) जब आप अपना यूजर ID और पासवर्ड एंटर करते हैं तो कम्प्यूटर जानता है कि यह आप हैं
(B) यदि आपका कम्प्यूटर यूजर IDऔर पासवर्ड मांगता है तो आप स्वयं का बना सकते हैं ।
(C) सुरक्षा कारणों से कभी-कभी आपको यूजर
ID और पासवर्ड - एसाइन किया जाता है
(D) आपको अपने यूजर ID और पासवर्ड को कम से कम एक व्यक्ति के
साथ शेयर करना चाहिए।
2167. वेब...........में एक से ज्यादा वेब पेज होते हैं जो वेब सर्वर पर स्थित होते हैं।
(A) हब (B) साइट (C) स्टोरी (D) टेम्पलेट
2168. खरीदारों के लिए अपने कम्प्यूटर का प्रयोग करते हुए......के माध्यम से खरीदारी करना संभव है।
(A) ई-वर्ल्ड (B) ई-कॉमर्स
(C) ई- स्पेंड
(D) ई-बिजनेस
2169. कौन-सी प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने के लिए जांच करती है कि कम्प्यूटर के कम्पोनेंट आपरेट कर रहे हैं और उचित ढंग से जुड़े हैं?
(A) बूटिंग (B) प्रोसेसिंग
(C) सेविंग (D) एडिटिंग
2170. आयचित वाणिज्यिक ई-मेल को आमतौर पर क्या कहते हैं?
(A) स्पैम (B) जंक
(C) होक्स (D) हाइपरटेक्स्ट
2171. कम्प्यूटर.........को इनफारमेशन में प्रोसेस करता है।
(A) नंबर्स (B) प्रोसेसर
(C) इनपुट (D) डाटा
2172. वेब साइट एड्रेस एक ऐसा यूनीक नाम है जो वेब पर किसी खास.... ....को पहचानता है।
(A) वेब ब्राउजर (B) वेब साइट (C)
PDA (D) लिंक
2173. ALU तथा कंट्रोल सेक्शन दोनों के विशेष उद्देश्य के भंडारण स्थल हैं। जिन्हें कहते हैं :
(A) एड्रेस (B) रजिस्टर
(C) एक्युमुलेटर (D) बस
2174. आउटपुट डिवाइसेज निम्नलिखित संभव बनाते हैं?
(A) डाटा देखना या प्रिंट करना
(B) डाटा स्टोर करना।
(C) डाटा स्कैन करना
(D) डाटा इनपुट करना
2175. हार्डवेयर में क्या शामिल होता है?
(A) कम्प्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए प्रयुक्त सभी साधन
(B) इंस्ट्रक्शन्स के सेट जो कम्प्यूटर रन या एक्जेक्यूट करता है
(C) डाटा इनपुट और आउटपुट करने के लिए प्रयुक्त कम्प्यूटर और उससे कनेक्टेड सभी साधन
(D) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट,
मेमोरी और स्टोरेज सहित इन्फार्मेशन प्रोसेसिंग संबंधी सभी साधन
important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important computer question in hindi
computer mcq in hindi pdf
computer question answer in hindi pdf
computer teacher question paper in hindi
computer ke important question paper
computer teacher exam questions with answers pdf
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
10000 computer questions and answers
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477