AD

Database management system DBMS MCQ Hindi #5

Database management system DBMS MCQ Hindi #5
 

database management system dbms important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech

database management system dbms important mcq questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech and all computer exam

41. SQL व्यू (SQL View) को अपडेट करने के लिए DBMS कॉलम को अपडेट करने में सक्षम होना चाहिए

(a) एक विशेष अंडर लाइन टेबल में एक विशेष कॉलम

(b) एक विशेष पंक्ति में एक विशेष कॉलम

(c) एक विशेष कॉलम में एक विशेष पंक्ति

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

 

ANS. (c) एक विशेष कॉलम में एक विशेष पंक्ति

R.R.B. अहमदाबाद (Stenographer) परीक्षा, 2006

 

व्याख्या -: SQL व्यू (SQL View) को अपडेट करने के लिए DBMS कॉलम को एक विशेष तालिका में एक विशेष पंक्ति को अपडेट करने में सक्षम होना चाहिए। 

 

42. डेटा मैनुपुलेशन भाषा (DML) का भाग जिसमें सूचना पुनः प्राप्त की जाती है, उसे क्या कहा जाता है?

(a) मेटा लैंग्वेज

(b) रिपोर्ट जेनरेशन

(c) डेटा डिफिनिशन भाषा 

(d) क्वैरी भाषा

 

ANS. (d) क्वैरी भाषा

R.R.B. Online J.E. Exam Secunderabad, 2014 (II-Shift)

 

व्याख्या -: जब कई सारे SQL कमांड को एक साथ लिखकर उसका उपयोग डेटाबेस पर करते हैं तो उन कमांड (Command) के समूह को क्वैरी कहा जाता है। डेटा मैनुपुलेशन भाषा का वह हिस्सा जिसमें सूचना पुनः प्राप्त की जाती है उसे क्वेरी भाषा कहते हैं।

 

43. निम्नलिखित में से कौन-सा SQL का कार्य है 

(a) औसत 

(b) आदेश के द्वारा

(c) सेलेक्ट 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

ANS. (a) औसत 

 R.R.B. अहमदाबाद (Stenographer) परीक्षा, 2006,

 

व्याख्या -: डेटाबेस में एवरेज फंक्शन एक ऐसा फंक्शन होता है जो एक से अधिक पंक्ति के मानों, एक समूह, एक सेट या सूची जैसे मानों को Single मान बनाने के लिए एक साथ समूहीकृत किया जाता है।

 

44. डाटाबेस में वास्तविक डाटा कहां रहता है

(a) स्कीमा 

(b) ट्रिगर्स

(c) रिपोर्टस 

(d) टेबल्स 

 

ANS. (d) टेबल्स 

S.S.C. F.C.I. परीक्षा, 2012

 

व्याख्या -: डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम में टेबल के द्वारा ही डाटाबेस स्ट्रक्चर डिफाइन होता है। टेबल रो और कॉलम का संयोजन होता है। डाटाबेस में टेबल वास्तविक डाटा रखता है। का 

 

45. एक टपल (Tuple) बराबर होता है 

(a) रिकॉर्ड 

(b) फील्ड

(c) फाइल 

(d) डाटा आइटम 

 

ANS. (c) फाइल 

UPSSSC JE Exam - 2015

 

व्याख्या -: डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम में टपल (Tuple) फाइल के बराबर होता है। टपल (Tuple) एक टेबल में एक सिंगल संचारित डाटा आइटम का प्रतिनिधित्व (Representation) करता है। 

 

46. एक ही डाटा को कई जगहों पर सेव करना कहलाता है। 

(a) कंकरैन्सी (Concurrency)

(b) रिडन्डेन्सी (Redundancy)

(c) इंटरैक्शन (Interation) 

(d) कोई नहीं

 

ANS. (b) रिडन्डेन्सी (Redundancy)

S.S.C. ऑनलाइन मैट्रिक स्तरीय (T-I) 20 सितंबर, 2017 (1-पाली)

 

व्याख्या -: एक ही डाटा को जब कई जगह पर सेव किया जाता है तो उसे रिडन्डेन्सी (Redundancy) कहा जाता है। अतः विकल्प (b) सही है। 

 

47. निम्न में से कौन DBMS सॉफ्टवेयर नहीं है

(a) आरेकल (ORACLE)

(b) साइबेस (SYBASE)

(c) कोबोल (COBOL)

(d) SQL सर्वर 

 

ANS. (c) कोबोल (COBOL)

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा, 2011

 

व्याख्या -: आरेकल, साइबेस, SQL सर्वर, ये सभी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जबकि कोबोल एक प्रोग्रामिंग भाषा है, अतः विकल्प (c) सही है। |

 

48. वह सॉफ्टवेयर जो स्टोरेज को आर्गेनाइज करता है तथा सूचना को पुनः प्राप्त करता है, उसे क्या कहते हैं?

(a) ऑपरेटिंग प्रोग्राम

(b) डाटाबेस

(c) डाटाबेस प्रोग्राम

(d) डाटावेयर हाउस 

 

ANS. (c) डाटाबेस प्रोग्राम

UPSSSC JE Exam-2015

 

व्याख्या -: डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत डाटाबेस प्रोग्राम का प्रमुख कार्य सॉफ्टवेयर स्टोरेज को ऑर्गेनाइज करना तथा सूचना को पुनः प्राप्त करना होता है। अतः दिए गए विकल्पों में सही विकल्प (c) है। |

 

49. एक फाइल आधारित प्रणाली में निम्न में से कौन-सी बातें अनावश्यक है?

(a) अनावश्यक डाटा संग्रहित किया जाता है जो

(b) एक ही डाटा को कई फाइलों में प्रतिरूपित किया जाता है

(c) फाइलों में अनावश्यक डाटा

(d) ये सभी 

 

ANS. (b) एक ही डाटा को कई फाइलों में प्रतिरूपित किया जाता है

S.S.C.C.P.0. परीक्षा, 2015

 

व्याख्या -: फाइल आधारित प्रणाली में एक ही डाटा को कई फाइलों में प्रतिरूपित करना अनावश्यक कार्य है। इसको डाटा रिडन्डेसी (Data Redundancy) भी कहते हैं। 

 

50. निम्न में से सत्य कथन चुनिए 

(a) एक प्राइमरी कुंजी (Primary Key) में डुप्लिकेट नाम की संभावना होती है

(b) प्राइमरी कुंजी (Primary Key) को आमतौर पर बदला जा सकता है

(c) फॉरेन कुंजियां (Foreign Keys) डाटा मूल्यों पर आधारित है

(d) मौजूदा प्राइमरी कुंजियों के बिना आप फॉरेन कुंजी को परिभाषित कर सकते हैं 

 

ANS. (c) फॉरेन कुंजियां (Foreign Keys) डाटा मूल्यों पर आधारित है

UPPCL TG-2 Exam-2016

 

व्याख्या -: फॉरेन कुंजी (Foreign Key) डाटा के नाम पर आधारित होता है। यह किसी टेबल में एक फील्ड होता है जो किसी दूसरे टेबल या अपने टेबल में एक रो (Row) को अद्वितीय रूप से पहचान करता है।



Next Page

Database management system DBMS MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important Database management system DBMS MCQ question Hindi 

Database management system  in hindi pdf

Database management system dbms computer question answer in hindi pdf

Database management system dbms question paper in hindi

computer ke important question paper

computer teacher exam questions with answers pdf

Database management system dbms

dbms mcq hindi 

Post a Comment

0 Comments