MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #12

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #12

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

111. Which of the following would you choose to Mesave a document with a new name? 

किसी डॉक्यूमेंट को नए नाम से सेव करने के लिए आप निम्नलिखित में से किसे चुनेंगे?

(a) Press Ctrl+S /Ctrl +S दबाएं  

(b) Click File.Save/File Save पर क्लिक करें

(c) Click Tools, Option, Save ___ Tools. Option. Save पर क्लिक करें

(d) Click Filc, Save as/File, Save as a form of the 

(UPPCL TG2 Re-exam 16-10-2016)

Ans : (d) किसी डॉक्यूमेंट को उसी नाम से सेव करने के लिए Ctrl+s. या File - Save पर क्लिक करते हैं जबकि डाक्युमट को नये नाम से सेव करने के लिए File → Save as पर क्लिक करना पड़ता है।

 

 

112. Microsoft Word में 'Save' डायलॉग बॉक्सदबाकर खोला जा सकता है।

(a) Ctrl + F2

(b) Shin + F2

(c) Shift + F12

(d) F12 

by UPPCL ARO 13-09-2018

Ans : (d) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Save डॉयलॉग बॉक्स खोलने के लिए F12 शार्टकट 'की' का प्रयोग किया जाता है।

 

 

113. Which of the following saves the changes of a document into a new file? निम्न में से कौनसा विकल्प, डॉक्यूमेंट में किये बदलावों को एक नयी फाइल के रूप में सेव करता है?

(a) Print Preview/प्रिंट प्रीव्यू

(b) Print/प्रिंट

(c) Save/सेव 

(d) Save As/सेव ऐज 

(AHC RO-2016)

Ans : (d) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देंखे।

 

 

114. निम्न में से किसे माइकोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज खोलने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है?

(a) फाइल आइकन पर दायां-क्लिक करें और Open का चयन करें

(b) फाइल आइकन पर दोहरा (डबल) क्लिक करें

(c) फाइल आइकन का चयन करें और इंटर कुंजी दबाएं

(d) केवल फाइल आइकन पर क्लिक करें 

UPPCL TG-II 25-01-2019 (Morning)

Ans : (d) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की फाइल खोलने के लिए आइकन पर डबल क्लिक, फाइल आइकन का चयन करके एंटर करें या फाइल आइकन में दायाँ क्लिक करे ओपेन का चयन करके ओपेन कर सकते है जबकि केवल आइकन पर सिंगल क्लिक करने पर फाइल नहीं ओपेन होगी।

 

 

115. You need to save an existing word document in another name. Which of the following options will you use? आपको एक मौजूदा वर्ड डॉक्यूमेंट को किसी अन्य नाम से सेव करने की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित में से किस विकल्प का उपयोग करेंगे?

(a) Insert 

(b) Save As 4

(c) Save 

(d) Edit

UPP Computer Operator 21-12-2018 (Batch-01)

Ans : (b) यदि किसी मौजूदा वर्ड डाक्यूमेंट को किसी अन्य नाम से सेव करना है तो फाइल में जाके Save As को सेलेक्ट करते है। 

 

 

116. In MS Word 2016, which of the follow groups has page formatting options margins, size and orientation? MS वर्ड 2016 में निम्नलिखित में से किस ग्रप में फॉर्मेटिंग विकल्प जैसे मार्जिन, साइज ओरिएंटेशन अभिविन्यास होते हैं?

(a) Page/पेज 

(b) Document/डॉक्युमेंट

(c) Section/सेक्शन

(d) Page Setup/पेज सेटअप 

__UPPCL-JE 31-01-2019 (Batch )

Ans : (d) एमएस वर्ड 2016 में पेज सेटअप के अंतर्गत पेली फॉर्मेटिंग विकल्प जैसे मार्जिन, साइज और ओरिएंटेशन या अभिविन्यास होते है। 

 

 

117. __To open a file in MS-Word, we use MS-वर्ड में फाइल खोलने के लिए हम निम्नलिखित का प्रयोग करते हैं?

(a) Ctrl+O 

(b) Ctrl+N

(c) 0 

(d) N 

(UPPCL TG2 Re-exam 16-10-2016)

Ans : (a) Ctrl + N = एक नई फाइल या टेम्पलेट आधारित फाइल बनाता है। यह |Ctrl + O = एम. एस. वर्ड की चयनित फाइल को खोलना

 

 

118. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मौजूदा दस्तावेज खोलने के लिए की-बोर्ड शॉर्टकट क्या है?

(a) Alt + N 

(b) Ctrl+O M

(c) Ctrl + N 

(d) Alt +0 UPPCL (TG-II) 24-01-2019 (EVENING)

Ans : (b) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मौजूदा दस्तावेज खोलने के लिए की बोर्ड शार्टकट Ctrl + 0 है।

 

 

119. The keyboard shortcut to "cut" something is: कुछ "कट" करने के लिए कौन-सा की-बोर्ड शॉर्टकट इस्तेमाल होता है?

(a) Shift + X 

(b) Shift + Alt

(c) Ctrl + C 

(d) Ctrl+X

UPPCL Stenographer Exam-18.02.2018

Ans. (d) : किसी भी टेक्स्ट या फाइल को कट करने के लिए Ctrl + X 'की' का प्रयोग किया जाता है, सबसे पहले टेक्स्ट या फाइल को सेलेक्ट करेंगे इसके बाद कट करते है।


120. What is the short key for GO-TO menu in MS-Word ? . MS- वर्ड में GO TO मैन्यू के लिए शॉर्टकट की है

(a) Ctrl + Del

(b) Ctrl + G+ T

(c) Ctrl + C 

(d) Ctrl + G

___(UPPCL TG2 Re-exam 16-10-2016) |

Ans : (d) MS- वर्ड में GO TO मैन्यू के लिए शार्टकट की| |Ctrl +G है। इसके प्रयोग से हम किसी पेज, बुकमार्क, फुटनोटटेबल, कमेंट, या ग्राफिक पर जा सकते है।



MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication


Post a Comment

1 Comments

You Can Contact on Telegram App - 9509503501