MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak
171. निम्न में से कौन सा पेज मार्जिन नहीं है?
(a) टॉप
(b) लेफ्ट
(c) राइट
(d) सेंटर
UPPCL Office Assistant III
24-10-2018 (Evening)
Ans : (d) मार्जिन पज का वह भाग होता है जहाँ पर टाइपिंग नहीं किया जा सकता है यह पज के बाग तरफ छाया गया। होता है मार्जिन पेज में टॉप, बॉटम, लेफ्ट और गहट जैसी दिय होत है परन्तु सेन्टर का आप्शन नहीं होता है।
172. डाक्यूमेंट के टेवाट को बांए और दायें दोनों (मार्जिन) पर कौन-सी जस्टीफिकेशन एलार करती है?
(a) राइट ___
(b) जस्टीफाई
(c) दोनों साइड
(d) बैलेंट
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS 2012)
Ans : (b) जस्टीफाई के द्वारा दानों मार्जिन के साथ टकाट को amil एवं दायें किनारे से एडजेस्ट करके तथा शब्दों के बीच की सिंग बढ़ाकर एडजेस्ट किया जाता है अथवा पैराग्राफ को सिलेक्ट का जिसको जस्टीफाई करना है, की बोर्ड द्वारा Cirl + J दबात है।
173. निम्नलिखित में से कौन बर्ड प्रोसेसर में एक संरेखण
(Alignment) विकल्प नहीं है?
(a) जस्टिफाइड
(b) सेंटर
(c) कार्नर
(d) लेफ्ट
(AHC RG- 2014)
Ans : (c) कार्नर को छोड़कर अन्य सभी वर्ड प्रोसेसर के वैध संरेखण विकल्प हैं।
174. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कीन दिखाता है?
(a) ब्लिंकर ...
(b) कर्सर
(c) कॉजर
(d) प्वाइंटर
(c) इनमें से कोई नहीं
(IBPS 2011)
Ans : (a) ब्लिंकर टेक्स्ट में आपकी पोजीशन दिखाता है।
175. वर्ड प्रोसेसर का श्रेष्ठ उपयोग किसके लिए होगा?
(a) तस्वीर पेंट करने के लिए
(b) आकृति ड्रॉ करने के लिए
(c) कहानी टाइप करने के लिए
(d) आय एवं व्यय का हिसाब लगाने के लिए
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS 2011)
Ans : (c) वर्ड प्रोसेसर का प्रयोग लेटर्स प्रिंट करने में, मेलिंग लिस्ट बनाने में तथा कोई 'मी कहानी टाइप करने के लिए कर सकते है। वर्ड प्रोसेसर में इन कार्यों को टाइप राइटर की अपेक्षा अधिक तेजी से किया जा सकता है। इसके द्वारा आप डाक्यूमेंट में स्पेलिंग चेक कर सकते है जबकि तस्वीर पेंट करने के लिए फोटोशॉप, आकृति ड्रा करने के लिए पेन्ट प्रोग्राम तथा आय व्यय का हिसाब करने के लिए एक्सेल या टैली प्रोग्राम का प्रयोग करते है।
176. Microsoft Excel में अधिकतम कितनी पंक्तियाँ हो सकती है?
(a) 1048576
(b) 5242880
(c) 2097152
(d) 262144
UPPCL ARO 13-09-2018
Ans : (a) माइकोसॉफ्ट एक्सेल 2007 व 2008 में अधिकतम रो] 148.576 है तथा कॉलम की संख्या 16,384 हैं। सिर्फ एक वर्कशीट में होती है।
177. वर्ड डाक्यूमेंट
के किस तत्व को रंग में डिस्प्ले किया जा सकता है?
(a) केवल ग्राफिक
(b) केवल टेक्स्ट
(c) प्रत्येक पंक्ति का केवल पहला अक्षर
(d) सभी तत्व, लेकिन तभी जब आपके पास कलर प्रिंटर हो
(e) सभी तत्व
(IBPS 2011)
Ans: (c) वर्ड डाक्यूमेंट के किसी भी तत्व को रंग में डिस्प्ले कर न है चाहे वह ग्राफ टेक्स्ट कुछ भी हो। किसी भी ग्राफ, टेक्स्ट || न को कलर करने के लिए उस तत्व को सिलेक्ट करेगे तथा डर टल बार या मेन्यू से कलर सिलेक्ट करके Ok करेगे। टेक्स्ट कलर के लिए टेक्स्ट कलर ग्राफिक टूल (A) पर क्लिक करेगे।
178. वर्ड तालिका (टेबल) में पंक्तियों और स्तंभों की न्यूनतम संख्या कितनी हो सकती है?
(a) 1 स्तंभ और 1 पंक्ति
(b) 3 स्तंभ और 1 पंक्ति
(c) 4 स्तंभ और 4 पंक्तियाँ
(d) 2 स्तंभ और 2 पंक्तियाँ
UPPCL Office Assistant III
24-10-2018 (Evening)
Ans : (a) वर्ड तालिका (टेबल) में पंक्तियों और स्तंभों की न्यूनतम संख्या 1 स्तंभ और 1 पंक्ति हो सकती है।
179. वर्ड में कॉलम डाटा बनाने के लिए आपको क्या करना होगा?
(a) जब तक कर्सर इच्छित स्थान पर न पहुंच जाए, लगातार टैब दबाएं
(b) टैब सैट करें या टैबल मेनू का प्रयोग करें
(c) आपको एक्सेल प्रयोग करना होगा
(d) जब तक कर्सर इच्छित स्थान पर न पहुंच जाए, तब तक स्पेस बार दबाएं
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS 2011) |
Ans : (b) वर्ड में कॉलम डाटा बनाने के लिए, टैब सेट करें या टबल मेनू का प्रयोग करे। वर्ड में आइटम की अपेक्षाकृत सिंपल लस्ट बनाने के लिए टैब का इस्तेमाल होता है वर्ड पांच प्रकार की टैब सेटिंग प्रदान करता है, Left, Right, Centre, Decimal,
Bar! |वड स्टैण्डर्ड टूलबार स्थित टेबल बटनों को इस्तेमाल करके टेबल को इन्सर्ट करने की भी सुविधा देता है।
180. MS Word 2010 में तालिका को विभाजित करने के लिए, उस पंक्ति में अपना माउस प्वाइंटर रखे जहाँ से आप तालिका को विभाजित करना चाहते हैं। टैब पर क्लिक करें और फिर बटन पर क्लिक करें। यह तालिका को दो तालिकाओं में विभाजित कर देता है।
(a) इंसर्ट, ब्रेक टेबल
(b) लेआउट, स्प्लिट टेबल
(c) पृष्ठ लेआउट, स्प्लिट टेबल
(d) इंसर्ट, स्प्लिट टेबल
UPPCL Omce Assistant 111
24-10-2018 (Mor.)
Ans : (b) MS
Word 2010 में तालिका को विभाजित करने के लिए, उस पंक्ति में अपना माउस प्वाइंटर रखे जहाँ से आप तालिका को विभाजित करना चाहते हैं। लेआउट टैब पर क्लिक करें और फिर स्प्लिट टेबल बटन पर क्लिक करें। यह तालिका को दो तालिकाओं में विभाजित कर देता है।
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf
computer teacher exam questions with answers pdf
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi
informatics assistant suchna sahayak
CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf
CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers
MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda
MS Office Word Excel Power Point access mcq online test
10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477