AD

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #24

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #24

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

231. एक एम्बेडेड चार्ट को हटाने के लिए, उस पर क्लिक करके और_ कुंजी दबाकर चूनें।

(a) Edit

(b) Delete 

(c) Insert 

(d) View

UPPCL Office Assistant III 24-10-2018 (Evening) 

Ans : (b) Delete एम्बडेड चाट को Delete करने के लिए टम सेलेक्ट कर और Delete की' पर दिलक करें। 

 

 

232. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेजों में पैराग्राफ के चिन्ह देखने के लिए बटन पर क्लिक करें।

(a) शो/हाइड 

(b) पेस्ट

(c) फार्मेट पेंटर

(d) चेंज केस 

UPPCL (TG-II) 24-01-2019 (Morning) 

Ans : (a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेजों में पैराग्राफ के चिन्ह देखने के लिए शो/हाइड बटन पर क्लिक करें।

 

 

233. In MS Word, the Shortcut key Ctrl + I is used for/to: एमएस वर्ड में शॉर्टकट 'की' Cirl + L का उपयोग 

किया जाता है। 

(a) Inserting a line break/लाइन ब्रेक इंसर्ट करने के लिए 

(b) make the sclected text bold/चयनित टेक्स को बोल्ड दिखाने के लिए

(c) Apply italic format to selected text/सेलेक्ट किए हुए टेक्स्ट के लिए इटैलिक फॉमेंट लागू करने के लिए

(d) Increase font size/फॉन्ट बढ़ाने के लिए 

UPPCLJE 31-01-2019 (Batch-02) |

Ans: (c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में शार्टकट Cirl + 1 'की' का उपयोग सलेक्ट किए हुए टेक्स्ट को इटैलिक फामेंट करने के लिए किया जाता है।

 

 

234. tips of exam' वाक्यांश माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 दस्तावेज में कैसे दिखाई देगा, 'Capitalize Each Word' जब विकल्प को इसके लिए लागू किया गया हो?

(a) Tips Of Exam

(b) Tips of Exam

(c) Tips of exam

(d) Tips Of exam 

UPPCL TG-II 25-01-2019 (Evening)

Ans : (a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में 'Capitalize Each Word' केश कनवर्टर टूल सेन्टेंस का प्रत्येक अक्षर कैपिटल होगा, इस टूल में सेन्टेस केश, लोवर केश, अपर केश, कैपिटलाइज इच वर्ड आदि केश होते है इसकी शार्ट की Shin + F3 होती है।

 

 

235. निम्न में से कौन सा विकल्प निम्न कथनों की सत्यता का सबसे अच्छा वर्णन करता है?

(i) किसी वर्ड टेबल में विषम संख्या में पंक्तियाँ या स्तंभ नहीं हो सकते हैं।

(ii) किसी वर्ड टेबल में कॉलम की न्यूनतम संख्या

(a) (i) सत्य, (ii) सत्य

(b) (i) सत्य, (ii) गलत

(c) () गलत, (ii) सत्य

(d) (i) गलत, (ii) गलत 

UPPCL (TG-II) 24-01-2019 (Morning)

Ans : (d) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ऐसा कोई नियम नहीं है कि पंक्ति या स्तम्भों की संख्या विषम नहीं हो सकते या उनकी न्यूनतम संख्या कछ भी हो इसमें हम अपनी आवश्यकता के अनुसार हम टेबल बना सकते है। अत: दोनों विकल्प असत्य है।

 

 

236. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में रंग फॉन्ट शैली और आकार जैस 10 प्रारूपण को पाठ में कई जगह लागू करने के लिए 

निम्न में से किस का प्रयोग किया जाता है?

(a) क्रॉस रेफरेंस

(b) ड्रॉप कैप

(c) फॉर्मेट पेंटर

(d) क्लिपबोर्ड 

UPPCLTG-II 25-01-2019 (Morning) 

Ans : (c) फॉमेंट पेंटर का उपयोग तब किया जाता है, जब फॉर्मेटिंग को एक आइटम से दूसरे में कॉपी करना चाहते है।

 

 

237. In Microsft Word, the 'hyphenation' options available under___ माडक्रोसॉफ्ट वर्ड में, 'हाइफनेशन' विकल्प अंतर्गत उपलब्ध है।

(a) View

(b) Insert

(c) Margins (under Page Layout)

(d) Page Layout 

__UPPCL ARO 13-09-2018

Ans : (d) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में 'पेज लेआउट' के अंर्तगत 'हाइफनेशन' आता है।

 

 

238. Which of the following options is an image and graphics solution available in MS Word 2016? निम्नलिखित में से कौन सा इमेज और ग्राफिक्स समाधान MS वर्ड 2016 में उपलब्ध है?

(a) Drop Cap/ड्रॉप कैप

(b) Hard disk/हार्ड डिस्क

(c) Clipart/क्लिपआर्ट

(d) WordArt/वर्डआर्ट 

UPPCL JE 31-01-2019 (Batch-02)

Ans: (c) MS वर्ड 2016 में क्लिप आर्ट चित्रों का एक संग्रह है. जिसे एक दस्तावेज या किसी अन्य प्रोग्राम में भेजा जा सकता है।

 

 

239. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, टेक्स्ट फॉन्ट समूह में Microsoft का साधन नहीं है

(a) अंडरलाइन

(b) बोल्ड

(c) ओवरलाइन

(d) इटैलिक / एंफेसाइज 

UPPCL ARO-15.09.2018

Ans : (c) ओवरलाइन का विकल्प टेक्स्ट फॉन्ट समूह में माइक्रोसॉफ्ट का साधन नहीं है। जबकि अंडरलाइन, बोल्ड तथा इटैलिक आदि माइक्रोसॉफ्ट का साधन है। |

 

 

240. टेक्स्ट में किसी नए भाग को योजित करने अथवा हटाने का संकेत देने के लिए Track Change माध्यम _ Microsoft Word के माध्यम से चलाया जाता है।

(a) Citation 

(b) Share

(c) Reference

(d) Review 

UPPCL ARO-15.09.2018

Ans : (d) टेक्स्ट में किसी नये भाग को योजित करने अथवा हटाने का संकेत देने के लिए Track Change के माध्यम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के Review मेनू के माध्यम से चलाया जाता है।

 


MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication


Post a Comment

0 Comments