MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #27

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #27 

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

261. Which of the following is not an archive format? इनमें से कौन-सा संग्रह प्रारूप नहीं है?

(a) Tar/टार

(b) Zip/ज़िप

(c) .xlsx/एक्ससेलेक्स

(d) rar/रार 

UPPCL ARO-18.02.2018 |

Ans. (c) : .xlsx, MS Excel 2007 की फाइल का एक्सटेंशन है जबकि रार, जिप और टार आदि संग्रह प्रारूप है।

 

 

262. ".xlsx" is an extension for: ".xlsx" एक्सटेंशन...........के लिए है।

(a) Access/एक्सेस

(b) Excel/एक्सेल

(c) Word/वर्ड

(d) Powerpoint/पावर प्वाइंट 

___UPPCL Asst. Accountant Eaxm-09.02.2018 |

Ans. (b) : .xlsx माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की फाइलों का एक्सटेंशन होता है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस की फाइलों की एक्सटेंशन |.mdbx है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का फाइल एक्सटेंशन .docx तथा पॉवर प्वाइंट का एक्सटेंशन .pptx होता है।

 

 

263. Workbook, in a computer application, is basically related to : कम्प्यूटर में वर्कबुक आमतौर पर इससे सम्बन्धित होती हैं

(a) MS Excel 

(b) Adobe Reader

(C) MS Power Point

(d) MS Word 

RRB NTPC, (Shift -2) Online, 19.03.2016

Ans. : (a) कम्प्यूटर में वर्कबुक आमतौर पर MS Excel से सम्बन्धित होती हैं।

 

 

264. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बनाई गई फ़ाइल को कहा जाता है।

(a) ग्रिड 

(b) डेटाबेस

(c) वर्कशीट 

(d) वर्कबुक 

UPPCL TG-II 25-01-2019 (Morning) |

Ans : (d) वर्कबुक माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बनाई गई फाइल को कहते है इसके अन्दर 256 वर्कसीट होती है तथा डिफाल्ट रूप से केवल तीन वर्कसीट विंडोज में खुलती है।

 

 

265. किन प्रोग्रामों का प्रयोग राशि-आधारित प्रलेख बनाने के लिए किया जाता है

(a) शब्द संसाधन

(b) प्रस्तुति

(c) स्प्रेडशीट 

(d) ग्राफिक्स

_S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा 

Ans : (c) स्प्रेडशीट माकोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज का एक सॉफ्टवेयर है. जिसे वर्कशीट भी कहते है। यह एक इलक्ट्र शीर होती है जो रो (Ron) तथा कॉलम (Columns) से है। इसका प्रयोग एक प्रोजेक्ट की प्लानिंग करने या एक आर्गनाइजेशन की फाइनैशियल पोजीशन की जांच के लिए किया जाता है। इसमें ग्राफ की सहायता से बड़े पैमाने पर डाटा का ग्राफिकल रिप्रेजेन्टेशन किया जाता है अतः इसमें निम्नलिखित कार्य भी होते हैं। जैसे -बजट प्रस्तुत करने एवं पूर्वानुमान करने में वैज्ञानिक शोध में, | सेल्स/पचेंज तथा डाटा वेस के स्टैटिकल ऐनालिसिस में, जाब एस्टिमेशन और कास्ट शीट्स में आदि।

 

 

266. किसी कारोबार के ग्राहक. इन्वेन्टरी तथा पे-रोल रिकार्ड्स सबसे अच्छी ............. फाइल में स्टोर किए जा सकते हैं।

(a) डाटाबेस 

(b) दस्तावेज (डाक्यूमेंट)

(c) वर्कशीट 

(d) प्रेजेन्टेशन

(e) इनमें से कोई नहीं 

(RBI (Office Assi-2012)

Ans : (c) किसी कारोबार के ग्राहक, इन्वेन्टरी तथा पे-रोल रिकार्ड्स सबसे अच्छी वर्कशीट फाइल में स्टोर किए जा सकते हैं।

 

 

267. A Doughnut chart in Excel is similar to: एक्सेल में डोनट चार्ट के समान है

(a) Bubble chart/बबल चार्ट

(b) Bar chart/ar alle

(c) Scatter chart/स्कैटर चार्ट

(d) Pie chart/पाई चार्ट 

UPPCL ARO-18.02.2018

Ans. (d) : वर्कशीट पर कॉलम या पंक्तियों में व्यवस्थित डेटा को डोनट चार्ट में प्लांट किया जाता है। एक पाई चार्ट की तरह, एक डोनट चार्ट पूरे हिस्सों के रिलेशनशिप को दिखाता है लेकिन डोनट चार्ट में एक से अधिक डेटा शृंखला हो सकती है।

 

 

268. प्रत्येक स्प्रेडशीट फाइल को वर्कबुक कहते हैं, क्योंकि 

(a) यह चार्ट और ग्राफ से युक्त होता है  

(b) इसमें टेक्स्ट और डाटा सम्मिलित होता है

(c) यह संशोधित किया जा सकता है 

(d) यह वर्कशीटों और चार्टशीटों से युक्त बहुत-सी शीटों को सम्मिलित करता है 

(AHC RO/ARO-2014)

Ans : (d) प्रत्येक स्प्रेडशीट फाइल को वर्कबुक कहते हैं, क्योंकि यह वर्कशीटों और चार्टशीटों से युक्त बहुत-सी शीटों को सम्मिलित करता है।

 

 

269. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में उपलब्ध वर्क शीट की अधिकतम संख्या क्या है?

(a) No limit (restricted by the memory capacity)/ कोई सीमा नहीं (मेमोरी क्षमता द्वारा प्रतिबंधित)

(b) 8

(c) 28

(d) 48 

UPPCL ARO 13-09-2018 

Ans : (a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में किसी वर्क बुक में 'वर्कशीलता की संख्या का कोई सीमा नहीं है आपके हार्ड डिस्क में स्पेस निर्भर करता है।

 

 

270. एक स्प्रेडशीट में स्तंभ (कॉलम) उपलब्ध होते है। 

(a) 257 

(b) 254

(c) 256 

(d) 255

UPPCL Office Assistant III 24-10-2018 (Evening )

Ans : (c) जब हम एम.एस. एक्सेल पर कार्य करते है तो वहीं 65536 पंक्ति तथा 256 स्तम्भ होते है।



MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication


Post a Comment

0 Comments