MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #31

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #31

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

300. MS Excel में पूरी पंक्ति का चयन (select) करने के लिए कौन सी शॉर्टकट की (Shortcut key) का प्रयोग किया जाता है?

(a) Ctrl + Space

(b) Shift + Space

(c) Ctrl+ PgUp

(d) Ctrl+ PuDn 

_ RRB NTPC, (Shift-2) Online, 30.04.2016 |

Ans : (b) Ms Excel में पूरी पंक्ति का चयन (Select) करने के |लिए Shift + Space शार्टकट की का प्रयोग किया जाता है।

 

 

301. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फॉर्मूला बार के बाईं ओर प्रदर्शित (1) के चिन्ह_के बटन को दर्शाता है।

(a) पता (Address)

(b) रद्द (Cancel)

(c) दर्ज (Enter)

(d) सूत्र (Formula) 

___UPPCL (TG-II) 24-01-2019 (Morning)

Ans : (c) माइक्रो सॉफ्ट एक्सेल में फॉर्मूला बार के बाई ओर प्रदर्शित (V) दर्ज (Enter) बटन को दर्शाता है।

 

 

302. Microsoft Excel 2016 में रिबन छुपाने/दर्शाने के लिए कौन सी शॉर्टकट की है?

(a) Shift + F1

(b) Ctrl + F2

(c) Ctrl + F1 

(d) Shift + F21

UPPCL Office Assistant III 17-10-2018 (Morning)

Ans : (c) माइक्रो सॉफ्ट एक्सेल 2016 में रिबन बार को छुपाने या दर्शाने के लिए Ctrl + F1 शार्टकट 'की' प्रेस करते है।

 

 

303. In Excel, you can select the entire row by pressing - 

आप निम्नलिखित को दबाकर एक्सल में पूरी रो को सेलेक्ट कर सकते हैं

(a) Ctrl + Spacebar/Ctrl + स्पेसबार

(b) F8 + arrow key/F8+ ऐरो की

(c) Shift + arrow key/Shift + ऐरो की

(d) Shift + Spacebar/Shift + स्पेसबार 

(UPPCL TG2 Re-exam 16-10-2016)

Ans : (d) Ctrl + स्पेसबार-पूरे कॉलम को सेलेक्ट करते हैं तथा Shift + स्पेसबार- पूरे रो को सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग होता है।

 

 

304. जब किसी माइक्रोसॉफ्ट एप्लिकेशन को खोला जाता है, तो दिखाई देने वाली डिफ़ॉल्ट स्क्रीन को कहा जाता हैं

(a) डेटाबेस 

(b) डॉक्युमेंट

(c) टेबल

(d) वर्कशीट 

___UPPCL TG-II 25-01-2019 (Evening) 

Ans : (d) वर्कशीट, रो तथा कॉलम का कम्बिनेशन होता है तथा |रा और कॉलम जिस स्थान पर एक दसरे को कॉटते हैं उसका सला कहते है जब एम.एस. एक्सेल ओपेन करते है तो डिफॉल्ट रूप से वर्कशीट ही स्क्रीन पर दिखाई देती है।

 

 

305. What is the keyboard shortcut for creating a chart from the selected cell range in Excel? एक्सल में सेलेक्ट किए गए सेल रेंज से एक चार्ट बनाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या हैं

(a) F2 

(b) F4

(c) F8 

(d) F11 

(UPPCL TG-2 26.06.2016)

Ans: (d) F11 -एक्सल में सेलेक्ट किए गए सेल रेंज से एक चार्ट बनाने के लिए

F2 - एक्टिव सेल को परिवर्तित करना और नए डाटा को अंत में जोड़ना।

F4 - अंतिम कमाण्ड या एक्सन को दोहराना

F8 - एक्सटेंड कोड को ऑन/ऑफ करना।

 

 

306. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में किसी टेक्स्ट अथवा फॉर्मूले को एडिट करने के लिए आपको उस सेल का चयन कर की को दबाना होगा।

(a) F2 

(b) F4

(c) F1 

(d) Shift + F3 

_UPPCL (Ste.) 28-08-2018 (Morning)

 Ans : (a) माइक्रोसाफ्ट एक्सेल में किसी टेक्स्ट अथवा फार्मुले को एडिट करने के लिए उस सेल का चयन कर F2 की को दबाना होता है।

 

 

307. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल का चयन करने के बाद F2 कुंजी दबाए जाने पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) सेल का कंटेंट बोल्ड हो जाएगा।

(b) सेल, एडिट मोड में बदल जाएगा।

(c) सेल का बैकग्राउंड कलर बदला जाएगा।

(d) सेल की सामग्री डिलीट कर दी जाएगी। 

UPPCL (TG-II) 24-01-2019 (EVENING)

Ans : (b) F2 कुंजी माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल को एडिट मोड में बदल देता है। 

 

 

308. "What-if Analysis" command is available under section of menu bar in MS Excel 2007./"What-if Analysis" कमांड एमएस एक्सेल 2007 में मेनू बार के खंड के अंतर्गत उपलब्ध रहता है।

(a) Review/रिव्यु

(b) View/व्यू

(c) Formulas/फ़ॉर्मूलास

(d) Data/डाटा 

UPPCL APS Exam-18.02.2018

Ans. (d): "What-if Analysis" कमांड एमएस एक्सेल 2007 में मेनू बार के डाटा खण्ड के अंतर्गत उपस्थित होता है।

 

 

309. Microsoft Excel 2016 में स्वचालित रूप से Sum प्रकार्य( फंक्शन) प्रविष्ट करने के लिए शॉर्टकट की है।

(a) Ctrl++ 

(b) Alt ++

(c) Alt + = 

(d) Alt+S

UPPCL Office Assistant III 17-10-2018 (Morning) 

Ans : (c) माइक्रोसॉफ्ट एक्सल 2016 Auto Sum करने लिए Alt + : शार्टकट की का प्रयोग करते है।

 

 

310. In MS-Excel F11 is the shortcut key for 

MS--एक्सल में F11 निम्नलिखित के बराबर है

(a) opening a document/डॉक्यूमेंट खोलना

(b) inscrting hyperlink/हाइपरलिंक इंसर्ट करना

(c) help/हैल्प

(d) creating a chart forin tlie selected cell ranon चयनित सेल रेंज से चार्ट मृजित करना 

(UPPCL TG2 Re-exam 16-10-2016)

Ans : (d) F]] = चयनित सेल रेंज से चार्ट सृजित करना  

Ctrl + K = चयनित सेल में हाइपर लिंक इंसर्ट करना 

Ctrl + O = डॉक्युमेंट खोलना




MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication


Post a Comment

0 Comments