MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #32

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #32 

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

311. एम.एस. एक्सल में ' ' (कैरेट) ऑपरेटर का अर्थ है

(a) division 

(b) percentage

(c) exponentiation

(d) addition 

UPPCL Office Assistant III 24-10-2018 (Evening) |

Ans : (c) Operator 'A' (caret) टू पॉवर ऑफ = 6^3 = 216

 

 

312. निम्नलिखित में से प्रकोष्ठ (सेल) (C1) को प्रस्तुत करने की ऐसी सही विधि क्या है जिस से स्तंभ (कॉलम) और पंक्ति (रो) दोनों ही संपूर्ण (ऐब्सोल्यूट) हो?

(a) C$1 

(b) C$1$

(c) $C1$

(d) C$1 

UPPCL Office Assistant III 17-10-2018 (Morning)

Ans : (d) माइक्रो सॉफ्ट एक्सेल में जब हम $ (डॉलर) सिम्बल का प्रयोग करते तो वह सेल का एब्सोल्यूट सेल रिफरेंश कहलाता है उदाहरण- $C$1 का $C सेल के रो प्रदर्शित करता है तथा $1 सेल के कॉलम को प्रदर्शित करता है।

 

 

313. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2016 में चयनित सेल के लिए एक चार्ट बनाने हेतु निम्नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जा सकता है?

(a) F7 

(b) F11

(c) F4 

(d) F3 

UPPCL TG-II 25-01-2019 (Evening)

Ans : (b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2016 में F11 का प्रयोग सेलेक्ट किये गये सेल रेंज का चार्ट बनाने के लिए किया जाता है चार्ट सामान्यतौर पर एक डेटा की चित्रमय प्रस्तुति है।

 

 

314. A formula in Excel always begins with एक्सल में कोई भी फॉर्मूला सदैव निम्नलिखित से शुरू होता है

(a) % 

(b) =

(c) + 

(d) - 

(UPPCL TG2 Re-exam 16-10-2010) |

Ans : (b) एक्सेल का फार्मूला सदैव ' = ' से शरू होता है उदाहरण = ((Co+ CH)/12) + D 18 

 

 

315. The formula = C3 + C4 + C5 has been copied from cell C7 to Cell E7. What will the formula lay when the cell selector is in cell E7 ? फॉर्मूला c3+ C4+ C5 को C7 सेल से E7 सेल में कॉपी किया गया है। जब सेल सेलेक्टर E7 सेल में। तो फॉर्मूला बार क्या प्रदर्शित करेगा?

(a) E3 + E4 + E5

(b) = E4 + E5+E6

(c)  C7+ D7 + E7

(d) = C3 + C4 + C5 

UPP Computer Operator 21-12-2018 (Batch-01)

Ans : (a) यदि = C3+ C4 + C5 को C7 सेल से E7 सेल में कॉपी किया जाए तो सेल सेलेक्टर E7 सेल में = E3 + E4 + E5/ फॉर्मला प्रदर्शित होगा। 

 

 

316. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2016 में निम्न में से कौन सा वैध फंक्शन नहीं है

(a) SUMO ()

(b) SUMMINUSO ()

(c) SUMPRODUCT ()

(d) SUMIFO() 

UPPCL (TG-II) 24-01-2019 (Morning) I

Ans : (b) एमएस एक्सेल के किसी भी वर्जन में |SUMMINUS) नाम का फंक्शन नहीं होता है इसमें आप SUM फंक्शन का प्रयोग करके किसी भी संख्या को परिवर्तित कर सकते है। उदाहरण के लिए =SUM (100, -32) Return- 77

 

 

317. In Microsoft Excel, with which symbol must all formulas begin? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, किस सूत्र के साथ सभी सूत्र शुरू होने चाहिए?

(a) % 

(b) @ 

(c) =

(d). 

UPPCL Office Assistant III) 23-09-2018

Ans : (c) माइक्रो सॉफ्ट एक्सेल में इस प्रकार के विकल्प हमेशा = का प्रयोग करते है।

 

 

318. सभी Excel सूत्र कौनसे प्रतीक के साथ शुरू होने चाहिए?

(a) 1+ 

(b) @ 

(c) (

(d) = 

UPPCL APS 27-09-2018 (Evening)

Ans : (d) एम.एस. एक्सेल में किसी भी सूत्र को लगाने से पहले बराबर का प्रतीक (=) डालना चाहिए।

 

 

319. In MS -Excel, what is the use of AutoSum feature? एम.एम. - एक्सेल में, ऑटोसम सुविधा (feature) का उपयोग क्या है?

(a) To get the total sum value of values in the range of numeric cells. संख्यात्मक कोशिकाओं की श्रेणी में मूल्यों का कुल योग प्राप्त करने के लिए।

(b) to get the total count of rows.fi पंक्तियों की कुल गिनती करने के लिए। 

(c) To get the total count of cells. सेल्स की कुल गिनती करने के लिए।

(d) To get the total count of columns. स्तम्भों की कुल गिनती करने के लिए। 

UPPCL Office Assistant III 24-10-2018 (Evening)

Ans : (a) एम.एस. एक्सेल एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसमें आटोसम फिचर का मतलब सभी दिये गये वैल्यु को योग करना होता है।

 

 

320. निम्नलिखित रेफरेन्स किस प्रकार का है? = $B$3*$C$3 (

(a) मिक्स्ड रेफरेन्स

(b) अल्सोल्यूट रेफरेन्स

(c) कॉलम रेफरेन्स

(d) रिलेटिव रेफरेन्स 

___UPPCLOffice Assistant II 24.10-2018 (Evening)

Ans : (b) अब्सोल्यूट रेफरेन्स में शेप और साइज (स्पीड शीट) परिवर्तित करने पर वह स्पीड शीट परिवर्तित नहीं होता है इसको $ से प्रदर्शित किया जाता है।


MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication


Post a Comment

0 Comments