MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak
351. What is the functionality of 'Transpose' option included in the 'Paste Special' dialog box of MS Excel 2016? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2016 के पेस्ट स्पेशल डायलॉग बॉक्स में शामिल 'ट्रांस्पोस' विकल्प की कार्य उपयोगिता क्या है?
(a) It changes the
orientation of the copied range/यह कॉपी रेंज के अभिविन्यास (ओरिएंटेशन) को बदल देता है.
(b) It is used to copy only
formatting/इसका उपयोग केवल फॉरमेंटिंग की कॉपी के लिए किया जाता है।
(c) It is used to copy
everything except the formatting/इसका उपयोग फॉरमेटिंग को छोड़कर सब कुछ कॉपी करने के लिए किया जाता है।
(d) It is used to merge
conditional formatting from source to destination/इसका उपयोग सोर्स से डेस्टीनेशन तक कंडीशनल फॉरमेंटिंग को मिलाने या मर्ज करने के लिए किया जाता है
____UPPCLJE 2019 (Batch-01)
Ans: (a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2016 के पेस्ट स्पेशल डायलॉग बॉक्स में शामिल ट्रान्सपोस विकल्प का कार्य है कि यह कापी रेंज के अभिविन्यास (ओरिएंटेशन) की बदल देता है।
352. स्प्रेडशीट में
............. एक नम्बर होता है जिसे आप कैल्क्यु लेशन में यूज करते हैं।
(a) लेबल
(b) सेल
(c) फील्ड
(d) वैल्यू
(e) इनमें से कोई नहीं
___(Punjab & Sind (Bank)
2011)
Ans : (d) स्प्रेडशीट में वैल्यू एक नम्बर होता है, जो स्प्रेडशीट सेल में दर्ज किया गया होता है जिसे कैल्क्यु लेशन में यूज करते हैं।
353. .............. प्रोफैशनली डिजाइन किया गया एक एम्प्टी डॉक्यूमेंट है जिसे प्रयोक्ता की जरूरतों के हिसाब से बदला जा सकता है।
(a) फाइल
(b) गाइड
(c) टेम्पलेट
(d) यूजर गाइड फाइल
(e) इनमें से कोई नहीं
(Punjab & Sind (Bank)
2011) |
Ans : (c) टेम्प्लेट एक ऐसा प्रपत्र दालन या पैटर्न है जिसे कुछ बनाने के लिए मार्गदर्शिका के रूप में उपयोग किया जाता है। प्रोग्रामिंग में टेम्पलेट एक जेनेरिक क्लास या सोर्स कोड का एक अन्य यूनिट होता है जिसे कोड के विशिष्ट यूनिट्स के आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
354. ___ एक पुनः प्रयोज्य नमुना फाइल है जिसमें एक पृष्ठभूमि लेआउट ,समन्वय फाँट और अन्य डिजाइन तत्व शामिल है जो एक आकर्षक, समाप्त स्लाइड शो बनाने के लिए एक साथ काम करते है।
(a) Watermark
(b) Animation
(c) Template
(d) Thesaurus
UPPCL Office Assistant Uji
24-10-2018 (Mor.) |
Ans : (c) टेम्पलेट एक फाइल होता है जो न्यू डाकुमेंट के लिए प्रारम्भिक बिन्दु की तरह सेवा देता है, कुछ स्थितियों में जब टेम्पलेट को ओपेन किया जाता है तो यह प्रीफारमेट की तरह कार्य करता है।
355. एक्सेल में, यह एक प्रीडिफाइन्ड फार्मूला है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट प्रदान करता है।
(a) वैल्यू
(b) डाटा सीरीज
(c) फंक्शन
(d) फील्ड
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS 2011, 2012)
Ans : (c) एक्सेल में फंक्शन एक प्रीडिफाइन्ड (Predefined) फॉर्मूले होते है जो कुछ निश्चित वैल्यू जिन्हे आणूमेंट (Arguments) कहते है, पर कैल्कुलेशन करते है। प्रत्येक फंक्शन निश्चित तरह के आर्ग्युमेंट लेते है, जैसे- नम्बर, रेफरेंस, टेक्स्ट या लॉजिकल वैल्यू। एक्सेल में निम्न फंक्शन शामिल है - 2. लॉजिकल 3. स्टैटिस्टिकल 4. टाइम 5. इंजीनियरिंग 6. फाइनेन्शियल आदि।
356. एक्सेल में, जब किसी सेल या सेलों की रेंज में कन्टेन्ट और एट्रीब्यूट को मेनू का प्रयोग करके इरेज करना हो तो प्रयोक्ता को क्या करना होगा?
(a) सेल सिलेक्ट, एडिट चुनें, और क्लीयर सिलेक्ट करें, फिर ऑल
(b) सेल सिलेक्ट, और कीबोर्ड पर डिलीट क्लिक करें –
(c) सेल सिलेक्ट, टूल्स का चुनाव करें और क्लीयर सिलेक्ट करें फिर फारमेट
(d) सेल सिलेक्ट, टूल्स का चुनाव करें ओर फार्मूला ऑडिट सिलेक्ट करें, फिर डिलीट करें
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS 2011)
Ans : (a) एक्सेल में, किसी सेल या सेलों की रेंज में कन्टेन्ट और एट्रीब्यूट को इरेज करना हो तो इसके लिए एडिट मीनू का प्रयोग करते हैं। सबसे पहले सेल को सिलेक्ट करेगें जिसको डिलीट करना है फिर एडिट मीन्य चने , क्लीयर सिलेक्ट → ऑल। कमाण्ड सल कन्टेंटस और नोटस क्लीयर करता है और फार्मेट को जनरल फार्मेट में वापस लाता है।
357. एक्सेल की एक रो में उन्सर्शन प्वाइंट को पहले सेल में मूव करने के लिए .............. कुंजी प्रेस करें।
(a) पेज अप
(b) पेज डाउन
(c) होम
(d) टैब
(c) इनमें से कोई नहीं
(IBPS 2011, 2012 |
Ans : (c) MS
Excel वर्कशीट के एक रो (Row) में इन्सर्शन प्वाइंट को पहले सेल में मव करने के लिए की बोर्ड से Home |key बटन दबाते है, जिससे इन्सर्शन प्वाइंट पहले सेल में आ जाता है उस सेल को एक्टिव सेल कहते है, जबकि पेज अप तथा पेज डाउन बटन से पेज को स्क्रीन पर सबसे ऊपर तथा सबसे नाच ल जाता है।
358. = SUM (B1: B8) उदाहरण है .............. का
(a) फंक्शन
(b) फॉर्मूला
(c) सेल (Cell) एड्रेस
(d) वेल्यू
(e) इनमें से कोई नहीं
(Punjab & Sind (Bank)
2011)
Ans : (b) =
SUM (B1 : B8) यह एक फॉर्मूला है जो संख्यात्मक मान, सेल संदर्भ और श्रेणियो को जोड़ने का कार्य करता है। जैसे = SUM (A2 : A4, A8:A9) %D SUM
(A2: A100)
359. जब निम्न माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फ़क्शन को सेल में दर्ज किया जाता है तो क्या परिणाम होगा?
= SUM(A, 1, 2, 3)
(a) #VALUE!
(b) 6
(c) 16
(d) #NAME?
UPPCL (TG-II) 24-01-2019
(Morning)
Ans : (d) उपरोक्त प्रश्न में, सेल में एक स्ट्रिंग है, इस स्टिंग के कारण आउटपुट #NAME? आ रहा है।
360. निम्न माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शन का परिणाम क्या होगा?
= COUNT (A, 1, 2, 3, 4)
(a) 5
(b) 0
(c) 4
(d) 10
UPPCL (TG-II) 24-01-2019
(Morning)
Ans : (c) किसी संख्या फील्ड में प्रविष्टियों की संख्या प्राप्त करने के लिए COUNT फंक्शन का उपयोग किया जाता है। उपरोक्त प्रश्न में रेंज में A का प्रयोग किया गया है लेकिन COUNT फंक्शन स्ट्रिंग को काउंट नहीं करता।
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf
computer teacher exam questions with answers pdf
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi
informatics assistant suchna sahayak
CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf
CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers
MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda
MS Office Word Excel Power Point access mcq online test
10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477