AD

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #37

MS-Office-Word-Excel-Power-Point-Access-MCQ Hindi computer teacher informatics assistant #37

MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak

MS Office Word Excel Power Point access MCQ questions and answers in hindi we are providing a pdf notes study material study notes for computer teacher copa itit bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak and all computer exam

361. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शन COUNTAO की निम्न में से कौन सी सही व्याख्या है?

(a) यह एक रेंज में सेल की संख्या को गिनता है जिसमें केवल संख्याएँ होती हैं।

(b) यह एक रेंज में सेल की संख्या को गिनता है जिसमें केवल विशेष प्रतीक होते हैं।

(c) यह एक रेंज में सेल की संख्या को गिनता है जिसमें केवल अक्षर होते हैं।

(d) यह एक रेंज में सेल की संख्या को गिनता है जो खाली नहीं हैं। 

UPPCL (TG-II) 24-01-2019 (Morning) 

 Ans: (d) COUNTAO का कार्य एक रंज की संख्या को है जो खाली नहीं है। यदि आप लॉजिकल वैल्यू, टेक्स्ट, टि की गणना करने के लिए इस फंक्शन का प्रयोग करते है।

 

 

362. In MS Excel 2016, what is the result of the following formula? =Min(10, 20, 30, 40,50) MS एक्सेल 2016 में निम्नलिखित फॉर्मूला का कर परिणाम आता है

(a) 40 

(b) 50

(c) 10

(d) 20 

UPPCL JE 2019 (Batch-01)

Ans: (c) MS एक्सेत 2016 में =Min(10. 20. 30,40. 500 फार्मुला का परिणाम 10 आयेगा क्योंकि Min सबसे छोटी संग को प्रदर्शित करता है।

 

 

363. निम्न में से कौन सा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में वैध फंक्शन नहीं है?

(a) MINA)

(b) MINUTEO

(c) MAXA) 

(d) MINIMUM() 

UPPCL TG-II 25-01-2019 (Morning )

Ans : (d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में वैध फंक्शन MINART MINUTE), MAXA) है जबकि MINIMUM() गलत फंक्शन है इसका सही फंक्शन MIN) होता है। 

 

 

364. बाएं से दाएं अथवा शीर्ष से तल या दोनों से क्रमिक सेलों के संग्रहण को क्या कहा जाता है?

(a) सेल रेंज

(b) तालिका

(c) सूत्र 

(d) नोटिफिकेशन एरिया SUPPCL TG-II 25-01-2019 (Morning) |

Ans : (a) सेल रेंज, सलों का एक ग्रुप होता है। एम.एस. एक्सेल में, एक रेंज को अपर लेफ्ट सेल के रिफरेंस (अधिकतम) तथा |लोवर राइट सेल (न्यूनतम) के द्वारा परिभाषित किया जाता है। 

 

 

365. एक्टिव सेल के कन्टेन्ट्स क्या दिखाते है

(a) नेमबॉक्स 

(b) हेडिंग

(c) फॉर्मूलाबारी

(d) टास्कपैन

(e) इनमें से कोई नहीं 

(PNB 2009)

Ans : (c) एक्टिव सेल में जो भी टेक्स्ट या फार्मूला एंटर करते है| वो सब फार्मूला बार में प्रदर्शित होता है। फार्मूला बार, एक कॉन्स्टेंट वैल्यू या फार्मूला प्रदर्शित करता है। इसका प्रयोग सेल कंटेट्स को एडिट करने में भी होता है, जबकि नेम बॉक्स सेल का पता बताता है।

 

 

366. एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है

(a) फॉर्मूला 

(b) नेम बाक्स

(c) लेबल 

(d) एड्रेस 

(CCC.Jun 2016) |

Ans : (b) नेम बाक्स, फार्मूला बार के बाएँ किनारे पर होता है यह सिलेक्टेड सेल, चार्ट आइटम या ड्राइंग ऑब्जेक की पहचान करता है। नेम बाक्स का कार्य सिलेक्टेड नाम वाले सेल पर मूव करने का लिए होता है। 

 

 

367........... एक्सेल विण्डो के बॉटम में दिखते हैं। 

(a) शीट टैब

(b) नेम बॉक्स

(c) फार्मूला बार

(d) टाइटल बार के

(e) इनमें से कोई नहीं 

(IBPS 2011)

Ans : (a) शीट टैब एक वर्कबुक विण्डो के नीचे की ओर होता है| जो एक वर्कशीट का नाम प्रदर्शित करता है शीट टैब पर क्लिक करके आप अगली शीट पर जा सकते है टैब से सम्बधित शॉर्टकट मेन्यू प्रदर्शित करने के लिए शीट टैब पर राइट क्लिक करें शीट टैब में स्क्राल करने के लिए, टैब स्क्रालिंग बटन्स का प्रयोग करें।

 

 

368. एक्सेल में बहुत सी वर्कशीटों को सिलेक्ट करने के लिए शीट टैब को क्लिक करते समय निम्न कुंजी का प्रयोग भी किया जाना चहिए?

(a) शिफ्ट 

(b) आल्टर

(c) कंट्रोल 

(d) इन्सर्ट

(e) इस्केप 

__IBPS 2011)

Ans : (c) कन्ट्रोल की एक कम्बीनेशन की है जो किसी दूसरे बटन के साथ प्रयोग होता है। एक्सेल में बहुत-सी वर्कशीटों को सिलेक्ट करने के लिए शीट टैब को क्लिक करते समय 'कंट्रोल की' का प्रयोग करते हैं। Ctrl की दबाकर रखे तथा जितनी शीट सिलेक्ट करना है, उसमें क्लिक करते जाएँ।

 

 

369. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, स्टेटस बार एप्लीकेशन विंडो  के __दिखाई देती है। 

(a) नीचे 

(b) ऊपर

(c) बाईं तरफ

(d) दाईं तरफ 

UPPCL (TG-II) 24-01-2019 (EVENING)

Ans : (a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में स्टेट्स बार हमेशा एप्लीकेशन विंडो के नीचे दिखाई देता है।

 

 

370. MS Excel के सभी सूत्रों में कौन सी एक चीज समान 

(a) वे सभी परिणाम में पाठ्य (टेक्स्ट) देते हैं

(b) वे सभी परिणाम में पूर्णांक (integers) देते हैं

(c) वे सभी एक @ चिन्ह से आरंभ होते हैं

(d) वे सभी बराबर (=) चिन्ह से आरंभ होते हैं  

UPPCL Office Assistant III 17-10-2018 (Morning) |

Ans : (d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के सभी सूत्रों में एक समानता हैकि सभी सूत्र (formula) बराबर (=) चिन्ह से आरंभ होते है।



MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set

most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi 

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf

computer teacher exam questions with answers pdf

MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi

informatics assistant suchna sahayak

CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf

CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers

MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda

MS Office Word Excel Power Point access mcq online test

10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication


Post a Comment

0 Comments