MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak
161. MS Word 2010 में, Control + Shift + F12 का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
(a) किसी अनुच्छेद को मुद्रित (प्रिंट) करने के लिए
(b) Word से बाहर निकलने के लिए
(c) प्रिंट कमांड चुनने के लिए
(d) क्षेत्र को खोलने (अनलॉक) करने के लिए
UPPCL Office Assistant III
24-10-2018 (Mor.) |
Ans : (c) एमएस वर्ड 2010 में Control + Shift + F12 का प्रयोग प्रिंट कमांड चुनने के लिए किया जाता है।
162. निम्न में से कौन सा/से कान गलत है/हैं?
(i) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में 'फॉन्ट' संवाद बॉक्स खोलने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl+D है।
(ii) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज में पैराग्राफ को मध्य संरेखित करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl+E है।
(a) केवल (ii)
(b) केवल (i)
(c) (i) और (ii) दोनों
(d) न तो (1) न ही (ii)
_ UPPCL TG-II 25-01-2019
(Morning)
Ans : (d) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फॉन्ट संवाद बाक्स खोलने के लिए की बोर्ड शॉर्टकट Ctrl + D दबाते है। जबकि पैराग्राफ को मध्य संरेखित करने के लिए Ctrl + E दबाते|
163. In MS Word 2016. under which of
the following ribbon items is "Header and Footer" option
available? MS वर्ड 2016 में, निम्नलिखित में से किस रिबन आइटम में "हेडर एंड फूटर' विकल्प मौजूद होता है?
(a) Insert/इंसर्ट
(b) Tools/टूल्स
(c) View/व्यू
(d) Format/फॉर्मेट
UPPCL JE 2019 (Batch-02) |
Ans: (a) माइक्रोसॉफ्ट 2016 में, "हेडर एंड फूटर" विकल्प प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम इंसर्ट टैब चुने उसके बाद हेडर एंड फूटर पर क्लिक करें।
164. In Microsoft Word 2013, Which group
menu of the Home tab includes the Format Painte? माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
2013 में, होम टैब के किस समूह मेनू में फार्मेंट पेन्ट शामिल है?
(a) Editing
(b) Styles
(c) Clipboard
(d) Paragraph
UPPCL Office Assistant III)
23-09-2018 |
Ans : (c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2013 Clipboard ग्रुप के होम टैब में
फार्मेट पैन्टर का विकल्प होता है।
165. How do you proceed to print only pages
2 and 3 of a set of 10 pages? आप केवल पृष्ठ 2
प्रिंट करने के लिए कैसे आगे बढ़ते है
(a) Pages with range 2-3
(b) Print Selection
(c) Print All
(d) Print Current Page
_UPPCL APS 27-09-2018
(Evening)
Ans : (a) किसी भी स्पेशल पेज को प्रिंट करने के लिए प्रिंट डायलॉग में जाकर पेज रेंज में पेज नम्बर डालना पड़ेगा जिससे केवल वही पेज प्रिंट होगा जो पेज नम्बर डाला गया है इसका फार्मेट 2-3, 1-2 होता है।
166. वर्ड में डाक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए प्रयोक्ता किस मेनू को सिलेक्ट करेगा?
(a) टूल्स
(b) फाइल
(c) व्यू
(d) विंडों
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS 2011)
Ans : (b)
M.S. Word में डाक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए। फाइल मेन्यू का प्रयोग करते है। सबसे पहले डाक्यूमेंट को Open करेंगे इसके बाद फाइल मेन्यू से Print कमांड को सेलेक्ट करेगे| तथा पेज, मार्जिन आदि सेट करके Ok करेगे। प्रिंट के लिए शॉर्टकट की Ctrl + P है।
167. What menu is selected to print? प्रिन्ट देने के लिए क्या सिलेक्ट करेंगे?
(a) File/फाइल
(b) Tools/टूल्स
(c) Special/स्पेशल
(d) Edit/इडिट
UPSSSC JE-2015 |
Ans : (a) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
168. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
2016 में एक सुविधा है जिसके द्वारा किसी पेज के नीचे एक नोट अंकित करके एक शब्द या शब्द विन्यास के बारे में अतिरिक्त जानकारी दी जा सकती है, यह सुविधा___
कहलाती है।
(a) फुटनोट (पाद टिप्पणी)
(b) बिब्लियोग्राफी (संदर्भग्रंथ सूची)
(c) रिमार्क (टिप्पणी)
(d) साइटेशन (उद्धरण)
UPPCL Office Assistant III
24-10-2018 (Mor.)
Ans : (a) एक अधिक सूचनाओं का भाग जो बुक के सबसे नीचे भाग में जुड़ा होता हैं उसे फुटनोट कहते है। माइक्रोसॉफ्ट 2016 में| एक सुविधा है जिसके द्वारा किसी पेज के नीचे एक नोट अंकित करके एक शब्द के बारे में विवेचना की गयी होती है।
169. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं?
(a) दो (हेडर एवं फुटर)
(b) चार (टॉप, बॉटम, राइट, लेफ्ट)
(c) दो (लैंडस्केप एवं पोर्टेट)
(d) दो टॉप एवं बॉटम
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS 2011, 2012) |
Ans : (b) पेज पर चार (टॉप, बॉटम, लेफ्ट, राइट) मार्जिन होते है। वर्ड की डीफॉल्ट मार्जिन ऊपर और नीचे 1 इंच होती है जबकि बाएँ और दाएँ से 1.25 इंच होती है। आप पूरे डाक्यूमेंट की या डाक्यूमेंट के अलग-अलग भाग की मार्जिन बदल सकते है। मार्जिन से सम्बधित एक स्पेस जो बाइंडिंग के लिए जगह छोड़ी जाती है| गटर कहलाती है। यह दो तरफ से या तो टॉप पर या लेफ्ट में होती है।
170. एम.एस. वर्ड में गटर मार्जिन क्या होता है?
(a) बायां मार्जिन
(b) दायां मार्जिन
(c) नोट (टिप्पणी) लिखने के लिए छोड़ा गया स्थान
(d) बाइंडिंग के लिए छोड़ा गया स्थान
(KVS (LDC) 2015) |
Ans : (d) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf
computer teacher exam questions with answers pdf
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi
informatics assistant suchna sahayak
CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf
CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers
MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda
MS Office Word Excel Power Point access mcq online test
10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477