MS Office Word Excel Power Point access important objective questions MCQ hindi for Computer teacher copa ITI bca mca b tech informatics assistant suchna sahayak
691. इस प्रकार के चार्ट का प्रयोग तब हाइलाइट करने के लिए किया जाता है जब ब्लडप्रेशर बहुत अधिक हो या तापमान चिंताजनक मूल्य तक पहुंच रहा हो?
(a)
पाई
(b)
बार
(c)
एरिया
(d)
XY
ANS.
(d) XY
I.B.P.S.
(C.G.) 11.12.11 (E.T.)
व्याख्या -: एमएस एक्सेल में अधिक ब्लडप्रेशर या चिंताजनक तापमान मूल्य को हाइलाइट करने के लिए XY चार्ट का प्रयोग होता है। इसमें चार्ट के विशिष्ट क्षेत्र को हाइलाइट (Highlight)
करने के लिए लेबल्स का प्रयोग किया
जाता है।
692. वर्कशीट का डिफॉल्ट हेडर
(a)
यूजर नेम
(b)
डेट और टाइम
(c)
शीट नेम
(d)
वर्क स्पेश नेम
ANS.
(c) शीट नेम
I.B.P.S.
Gramin Bank Exam. 29.09.2013
व्याख्या -: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में वर्कशीट का डिफॉल्ट हेडर (Sheet-1, | | Sheet-2.........) शीट नेम होता है। इसे बदलने के लिए Sheet पर दो बार बायां क्लिक करना चाहिए।
693. एक्सेल =
20*10/4*8 फॉर्मूले का मूल्यांकन करेगा और यह उत्तर आएगा
(a)-
400
(b)
40,
(c)
6.25
(d)
232
ANS.
(a)- 400
I.B.P.S.
(C.G.)04.12.11(M.T.)
व्याख्या -: एक्सेल = 20*10/4*8 फॉर्मूले का मूल्यांकन करने पर उत्तर 400 आएगा। इसमें गणना में गुणा एवं भाग होने पर गणना बाएं से दाएं होती है।
694. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेशन है.
(a)
.doc
(b)
.xls
(c)
.ppt
(d)
.accts
ANS.
(b) .xls
I.B.P.S.
(C.G.) 27.11.11 (M.T.)
व्याख्या -: एक्सेल स्प्रेडशीट फाइल का एक्सटेंशन .xls होता है। हर
695. = B1/B2+ B3 फॉर्मूले में सही प्रेसिडेंस निम्न में से कौन-सा
(a)
भाग के बजाए अधिक प्रेसिडेंस जोड़ें
(b)
दो ऑपरेटरों में समान प्रेसिडेंस, दाएं से बाएं बढ़ें
(c)
दो ऑपरेटरों में समान प्रेसिडेंस, बाएं से दाएं बढ़ें
(d)
जोड़ने के बजाए अधिक प्रेसिडेंस विभक्त करें
ANS.
(d) जोड़ने के बजाए अधिक प्रेसिडेंस विभक्त करें
_I.B.P.S.
(C.G.) 04.12.11 (M.T.)
व्याख्या -: एमएस एक्सेल
फॉर्मूले में पहले ब्रैकेट के भीतर गणनाएं (Calcu late)
करते हैं, फिर इनडाइसेस हटाते हैं, जिसके बाद पहले
गुणा
भाग (जो भी बायीं ओर पहले हो) और तत्पश्चात जोड़/घटाना (जो भी बायीं ओर पहले हो) करते हैं। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (d) होगा।
696. एक्सेल में दो सेलों को एक सेल में मिलाने के परिचालन को..............कहते हैं।
(a)
जॉइन सेल्स
(b)
मर्ज सेल्स
(c)
मर्ज
टेबल
(d)
जॉइन टेबल
ANS.
(b) मर्ज सेल्स
_I.B.P.S.
(Clerk) Exam. 16.12.2012
I.B.P.S.(C.G)27.11.2011
(E.T.)
व्याख्या -: एक्सेल में दो या दो से अधिक सेल्स (Cells) को एक सेल में मिलाने | | के परिचालन को मर्ज सेल्स
)Merge Cells) कहते हैं। सेल्स को मर्ज करने हेतु एक्सेल के होम पर दिए गए मर्ज एंड सेंटर (Merge and Center) पर क्लिक करें तथा उसमें दिए गए मर्ज सेल्स के
विकल्प | पर क्लिक करके सेल्स मर्ज (Cells Merge) करें।
697. स्प्रेडशीट्स
संबंधी पद निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(a)
फॉर्मूला
(b)
सेल ,
(c)
ब्राउजर
(d)
कैरेक्टर
ANS.
(c) ब्राउजर
I.B.P.S.
(C.G.)27.11.11 (M.T.)
व्याख्या -: एमएस एक्सेल
में फॉर्मूला, सेल और कैरेक्टर पद तो स्प्रेडशीट्स | से संबंधित होते हैं, परंतु ब्राउजर )Browser) इससे संबंधित नहीं है। ब्राउजर इंटरनेट पर किसी सर्च के लिए प्रयोग किए जाते हैं। इंटरनेट एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम आदि ब्राउजर के उदाहरण हैं।
698. एक्सेल में, जब किसी सेल या सेलों की रेंज में कन्टेंट और एटीव्यूट को इरेज करना हो, तो प्रयोक्ता को क्या सरल करना होगा?
(a)
सेल सिलेक्ट, एडिट चुनें, और क्लीयर सिलेक्ट करें, फिर ऑल
(b)
सेल सिलेक्ट, और की-बोर्ड पर डिलीट क्लिक करें
(c)
सेल सिलेक्ट, टूल्स का चुनाव करें और क्लीयर सिलेक्ट करें, फिर फॉर्मेट
(d)
सेल सिलेक्ट, टूल्स का चुनाव करें और फॉर्मूला ऑडिट सिलेक्ट करें, फिर डिलीट करें
ANS.
(b) सेल सिलेक्ट, और की-बोर्ड पर डिलीट क्लिक करें
I.B.P.S.
(C.G.) 27.11.11 (E.T.)
व्याख्या -: एमएस एक्सेल में सेलों (Cell) के कन्टेंट (Content) को डिलीट करने हेतु सेल को सिलेक्ट करके की-बोर्ड पर डिलीट क्लिक करना सबसे सरल तरीका है।
699. वर्कशीट के—वर्टिकली एपीयर होते हैं और वर्कशीट विंडो के ऊपर अक्षरों द्वारा आइडेंटिफाई होते हैं।
(a)
रो
(b)
सेल
(c)
कॉलम .
(d)
हेडिंग
ANS.
(c) कॉलम .
_
I.B.P.S. (C.G.)27.11.11 (M.T.)
व्याख्या -: एमएस एक्सेल में वर्कशीट के कॉलम वर्टिकली एपीयर होते हैं तथा वे वर्कशीट विंडो के ऊपर अक्षरों द्वारा प्रमाणित (Identify) होते हैं।
700. जब इस पर चार्ट रखा जाए, तो यह काफी बड़ा होता है और उस पर कोई डेटा नहीं होता है
(a)
चार्ट शीट
(b)
एक्सक्लूसिव
शीट
(c)
प्राइमरी शीट
(d)
रेफरेंस शीट
ANS.
(c) प्राइमरी शीट
___I.B.P.S.
(C.G.) 04.12.11 (M.T.)
व्याख्या -: प्राथमिक शीट (Primary Sheet)
पर चार्ट रखे जाने पर यह काफी बड़ा होता है तथा उस पर कोई डेटा नहीं होता है।
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi important objective questions MCQ for Computer teacher copa ITI mcq questions and answers in hindi for rs cit mca b tech paper set syllabus pdf download notes old online test paper set
most important MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi MCQ question Hindi
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi in hindi pdf
computer teacher exam questions with answers pdf
MS Office Word Excel Power Point access MCQ Hindi
informatics assistant suchna sahayak
CMS Office Word Excel Power Point access questions and answers pdf
CMS Office Word Excel Power Point access multiple choice questions and answers
MS Office Word Excel Power Point access mcq examveda
MS Office Word Excel Power Point access mcq online test
10000 multiple choice questions in Computer Network And Communication
0 Comments
You Can Contact on WhatsApp - 9509503477